आगर मालवा (दुर्गाशंकर टेलर) – जिले में सॉलिडारीडाड संस्था के माध्यम से वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन के दुवारा कोविड-19 महामारी की प्रथम एवं द्वितीय लहर में जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है ऐसे परिवारों की सहायता हेतु विगत 6 माह से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है ।
आगर जिले के आगर, बड़ौद, एवम सुसनेर ब्लॉक के कुल 24 परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है।
जिसमे समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी से CEO श्री रामसिंह ठाकुर, एवं सॉलिडारीडाड से चेतना फतरोड,बद्रीलाल मालवीय, राजेश कुमार एवं कंचन पाल उपस्थित रहे।


