रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में व्यावसायिक अध्ययन और कौशल विकास संस्थान एवं विवि आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आत्म निर्भर भारत वर्तमान स्थिति, बाधाएं और समाधान विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन 25 मार्च से किया जा रहा है।
कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने बताया कि इस त्रिदिवसीय आयोजन विवि की को नई ऊंचाई देगा। विवि कौशल विकास विभाग निदेशक प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि साउथ एशिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित त्रिदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मेलन में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। विवि आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी डा. राजेश्वरी राणा ने बताया कि विवि के पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में 25 मार्च को सुबह 10 बजे से आयोजन का शुभारंभ होगा।