उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शनिवार को नीलगंगा हरी फाटक ब्रिज के नीचे स्थित संभागीय हाट परिसर का निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि संभागीय हाट परिसर में 1 से 3 अप्रैल तक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा ।
उज्जैन के गौरव दिवस के अवसर पर गुड़ी पड़वा पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भी यहां आना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने हाट परिसर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए ।
इस दौरान एडीएम श्री संतोष टैगोर, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकित धाकरे, सी ई ओ यू डी ए श्री एसएस रावत, सीईओ स्मार्ट सिटी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे ।जानकारी दी गई कि यहां पर हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जाएगा । इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी, मंच, स्टॉल लगाई जाएंगी ।