उज्जैन। कायस्थ समाज द्वारा होली मिलन एवं फाग उत्सव का आयोजन अंकपात क्षेत्र स्थित भगवान चित्रगुप्तजी मंदिर में रखा गया। फाग उत्सव में समाज के महिला मंडल, पुरुष एवं बच्चों ने फूल, गुलाल के साथ नृत्य करते हुए फाग उत्सव मनाया। साथ ही भगवान चित्रगुप्त को महाभोग लगाकर कायस्थ समाज द्वारा आरती की गई।
चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्तजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली से पुलकित महाराज एवं सुदर्शन आयाचित की आर्केस्ट्रा द्वारा समाज के कार्यक्रम में शिरकत की गई। अध्यक्षता चित्रगुप्त मंदिर सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ एवं निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कायस्थ समाज के दिनेश दिग्गज एवं अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर त्रिलोक निगम, बृजेश श्रीवास्तव, शिक्षक दिनेश श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, आरती खरे, रेशमी सक्सेना, जितेंद्र निगम, शिव सोलंकी, प्रयाग श्रीवास्तव, गणेश गौड़, जितेंद्र माथुर, कबीर श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, महेंद्र गौड़, अंसाई माथुर, सुरेन्द्र निगम, रमेशचंद्र निगम, अनिल श्रीवास्तव शिक्षक, प्रवीण श्रीवास्तव, सुप्रभा कुलश्रेष्ठ, ममता निगम, ज्योतिबाला निगम, अनुपमा श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, मुस्कान श्रीवास्तव, संजय निगम, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, डॉ. उर्मिला श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव, एपी श्रीवास्तव, योगेश, मानवेश प्रधान, घनश्याम सक्सेना सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त समाजजनों का आभार भरत सक्सेना एवं त्रिलोक निगम ने माना।