उज्जैन । नागदा निवासी श्रीमती मुन्नीबाई पति स्व.बाबूलाल पिछले 30 सालों से कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ निवास कर रही थी। उनके घर की स्थिति काफी खराब थी। बरसात के मौसम में मकान से पानी टपकता था। गर्मी के मौसम में पूरा मकान टीनशेड के कारण तपता था। कच्चा होने के कारण आयेदिन बच्चे बीमार रहते थे। उनके आर्थिक हालात ऐसे नहीं थे कि पक्का मकान बना सकें। मुन्नीबाई ईंट भट्टों पर मजदूरी का काम करती हैं। उन्हें नगर पालिका नागदा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का पता लगा तो उन्होंने योजना प्रभारी के मार्गदर्शन में आवास योजना हेतु आवेदन दिया।
उन्हें योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त का भुगतान राशि रुपये 2.50 लाख का हो चुका है। श्रीमती मुन्नीबाई के द्वारा इस राशि से पक्के मकान का निर्माण करवाया गया। आज उनका परिवार पक्के मकान में निवास करता है और सभी लोग बहुत प्रसन्न रहते हैं। श्रीमती मुन्नीबाई के द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और नगर पालिका सीएमओ एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया है।