तीन दिवसीय ज्योतिष समारोह सम्पन्न


उज्जैन। पूर्णश्री फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्था प. सूर्यनारायण व्यास मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा ज्योतिष दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय ज्योतिष महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव में प्रथम दिवस दैवज्ञ एवं नारी-शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए पूर्णश्री फाउंडेशन के मार्गदर्शक डॉ. सर्वेश्वर शर्मा एवं डॉ. रश्मि मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय जी-कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत पुराणिक- कुल सचिव विक्रम विश्वविद्यालय, विशेष अतिथि श्री संजय नाहर कार्यपरिषद सदस्य विक्रम विश्विद्यालय एवं डॉ. किरण रमण सोलंकी कार्यपरिषद सदस्य महर्षि पाणिनी संस्कृत वैदिक विश्विद्यालय, पं. अंकित नारायण व्यास थे। इस समारोह में श्री उपेंद्र सिंह भदौरिया अहमदाबाद को प्रतिष्ठित वराहमिहिर सम्मान प्रदान किया गया। पं. विष्णुकुमार शर्मा सुखेड़ा रतलाम को प. सूर्यनारायण व्यास स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
नारी शक्ति सम्मान डॉ. किरण रमण सोलंकी, श्रीमती सोनिया सहगल, श्रीमती श्रद्धा गर्ग और श्रीमती तृप्ति मित्तल को प्रदान किया गया। पंडित कमल जोशी, उज्जैन को भागवत भूषण सम्मान दिया गया। डॉ रश्मिकांत व्यास स्मृति सम्मान श्री अर्जुन सिंह चंदेल, डॉ प्रीति वाघमारे, डॉ भारती वर्मा, प. राहुल भारद्वाज, श्रीमती हंसा पंडित, श्री अशोक शर्मा, श्रीमती विनीता चौहान, दिव्या आनंद दुबे, डॉ राजेन्द्र भट्ट, रजनी निखिल, वंदना घाटिया, श्रीमती ज्ञानेश्वरी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ, ज्योति दुबे ने किया। द्वितीय दिवस पौधरोपण किया गया और तृतीय दिवस पर भारती भवन महाकाल के पास ज्योतिष ध्वज पूजन और ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इन सभी समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ज्योतिषी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles