रतलाम के समाजसेवी युवाओं ने आज एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश कर समाज को संदेश दिया है। रतलाम के युवा अंशुल और रजनी प्रजापत ने मालवाड़ा मां पद्मावती मंदिर पर मिले महंगे लैपटॉप को उसके असली मालिक तक पहुंचा कर मिसाल पेश की है। अंशुल सोनी और रजनी प्रजापत महलवाड़ा स्थित पद्मावती मंदिर पहुंचे थे जहां उन्हें लावारिस हालत में पड़े हुए एक लैपटॉप मिला। काफी समय तक इंतजार करने के बाद अंशुल लैपटॉप को अपने साथ लेकर घर पहुंचा और लैपटॉप को ऑन कर उससे असली मालिक की जानकारी जुटाई। लैपटॉप से मिली जानकारी के अनुसार उसका असली मालिक विनम्र कसेरा नाम का युवक था। शुभांशु नए स्टेशन रोड थाने पहुंचकर लैपटॉप मिलने की जानकारी थाने पर दी। इसी दौरान अपने गुम हो चुके लैपटॉप की शिकायत दर्ज करवाने विनम्र कसेरा भी थाने पहुंचा। जहां दोनों युवकों की मुलाकात हुई और अंशुल ने लैपटॉप विनम्र के सुपुर्द कर दिया।