ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक ने छोटे कद वाले एक शख्स के लिए जॉब ऑफर की लाइन लगवा दी। लाला का बाजार इलाके में रहने वाले अंकेश कोष्ठी MBA करने के बाद भी 2 साल से नौकरी की तलाश कर रहे थे। अंकेश 28 साल के हैं, लेकिन कद-काठी का विकास नहीं हो पाने से काफी छोटे लगते हैं। उनकी हाइट 3 फीट 2 इंच है। जिसकी वजह से वे अच्छी जॉब पाने में चूक जाते थे। जब विधायक को उनकी परेशानी पता चली, तो उन्होंने अंकेश की मदद करते हुए जॉब के ढेरों ऑफर दिलवा दिए।
विधायक को जब पता लगा कि अंकेश PGDM (पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) किए हुए हैं। तो उन्होंने अपने साथ अंकेश की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा- यह MBA किए हैं। इनके लिए कोई जॉब हो तो बताएं। साथ ही उन्होंने अंकेश के व्यक्तित्व के बारे में भी लिखा। इसके बाद विधायक के पास अंकेश के लिए 40 से ज्यादा जॉब ऑफर आ गए।
मां बीड़ी कारखाने में काम करती है, पिता टेलर
अंकेश कोष्ठी विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता पाने की मिसाल हैं। उनकी मां बीड़ी कारखाने में काम करती हैं और पिता अशोक सिलाई की दुकान चलाते हैं। दो भाई और एक बहन में अंकेश बीच के हैं। उन्होंने 2020 में PGDM किया है। इसके बाद से अपने लिए जॉब सर्च कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनकी पर्सनालिटी आड़े आ जाती थी। मैनेजमेंट फील्ड में कंपनियों को गुड लुकिंग कर्मचारी चाहिए होते हैं। लेकिन कद-काठी कम होने की वजह से अंकेश हर बार जॉब पाने में मात खा जाते थे।
मां के कागजात के लिए पहुंचे थे विधायक के पास
अंकेश को मां के आधार कार्ड में उम्र का करेक्शन कराना था, लेकिन उनकी मां के जन्म का कोई प्रमाण पत्र नहीं था। उन्हें किसी ने क्षेत्रीय विधायक से लिखवाकर लाने को कहा। जब अंकेश विधायक के पास पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि वह मैनेजमेंट का कोर्स किए हुए है। गरीबी में भी उसने पढ़ाई जारी रखी।
विधायक ने इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया।
अंकेश बोला- विधायक ने मेरे लिए जॉब्स के ऑफर का अंबार लगा दिया
अंकेश ने दैनिक भास्कर को बताया कि उसे जॉब नहीं मिल रहा था। उसकी पर्सनालिटी आड़े आ रही थी। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक से मिला तो लगा ही नहीं किसी बड़े नेता से मिल रहा हूं। ऐसा लगा कि बड़े भाई से मिल रहा हूं। उन्होंने मेरी तत्काल मदद की। जिस काम के लिए गया था, वह तो हो ही गया, साथ ही उन्होंने मेरी योग्यता को समझा और मेरे लिए जॉब के ऑफर का अंबार लगा दिया।