देवास में दिन में 3 बार, सुबह, दोपहर और शाम होती है सफाई, आयुक्त बोले- स्वच्छता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी

स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है, जिसे लेकर सफाई के प्रत्येक बिंदु पर फोकस किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम किए जा रहे हैं। सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा ना फैले इसके लिए सुबह, दोपहर और रात में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मशीन से सड़कों पर डिवाइडर के पास जमी धूल साफ की जा रही है। पॉलीथिन से मुक्ति के लिए शहरवासियों को जागरुक करने के लिए मेरा झोला लिखे हुए फ्लैक्स-बैनर भी लगाए हैं। शहर में स्थित बगीचों में गर्मी के मौसम में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा कि हमारी टीम शहर में स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here