ड्राइवर साइड बस के नीचे बाइक फंस गई थी। वहीं बाइक पर सवार तीन युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़े हुए थे। छैगांवमाखन थाने की डायल 100 ने लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान अधिकांश लोग ऐसे भी रहे जो मदद करने की बजाय मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।
घटना इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर शनिवार को छैगांवमाखन में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोपहर करीब 3:30 बजे की है। छैगांवमाखन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुलिया खेड़ी निवासी राकेश घोपे, रिश्तेदार सोनू भावसार निवासी धामनोद और लड्डू भावसार निवासी बड़गनर (उज्जैन) के साथ बाइक पर रिलायंस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आया था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। पेट्रोल भरवाने के बाद वे बाइक से वापस अपने गांव की ओर जाने के लिए निकले थे लेकिन पेट्रोल पंप से बाहर निकलते ही उनकी बाइक को बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार हवा में उछल कर ड्राइवर साइड में सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि इस समय सड़क पर दूसरा वाहन नहीं गुजरा वरना बड़ी घटना हो जाती। करीब 100 फीट बाइक घसीटने के बाद ड्राइवर ने बस को रोका। इस बीच सूचना मिलने पर छैगांवमाखन थाने की डायल 100 से आरक्षक चंदन वादे और पायलट मोहित मालविया घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद करने की बजाय अधिकांश लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। यह देख आरक्षक चंदन ने उन्हें रोका और पहले घायलों की मदद करने के लिए कहा। इसके बाद कुछ युवक आगे आए और घायलों को डायल 100 में बैठाया। इसके बाद तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सवारी को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया
घटना की जानकारी लगने पर छैगांवमाखन थाने से पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए थे। उन्होंने बस में सवार सभी सवारी को नीचे उतारा। बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया गया। इस मामले में छैगांवमाखन थाना प्रभारी राधेश्याम मालविया ने बताया कि बस को जब्त किया गया है। घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है। बस चालक पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा। घायल राकेश के घर सोनू और लड्डू कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।