मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में करंज एवं पीपल के पौधे रोपे

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में केंद्रीय राज्य मंत्री विदेश मामले तथा संस्कृति मीनाक्षी लेखी, पुरातत्वविद पद्मश्री केके मुहम्मद तथा बीएसएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, पारिजात और करंज के पौधे लगाए। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स आरूषि राय, अनुज अग्रवाल, जार्ज मूसा, दिव्यंका कुलहरे, वैभव परदेशी और प्रेरणा अम्माना ने भी पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के स्मार्ट पार्क में आज पीपल, पारिजात और करंज का पौधा रोपा। पीपल का वृक्ष 24 घंटे ऑक्सीजन देने के अलावा घाव, सूजन, दर्द से मुक्ति प्रदान करने जैसे अनेक गुणों के कारण अत्यंत उपयोगी है। हम सब पौधरोपण कर धरती को समृद्ध बनायें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles