दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा


उज्जैन। अखिल भारती बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने उज्जैन जिले की बडनगर तहसील के ग्राम बरडिया में दबंगों द्वारा दलितों पर अत्याचार को रोकने को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल एवं एडीएम संतोष टैगोर से बलाई समाज के सभी वरिष्ठ जन की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा।
बरडिया ग्राम में दिनांक 17अप्रेल रविवार को पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक मेंहरबान परमार पिता कन्हैयालाल के जुलूस निकाल कर सार्वजनिक मंदिर पर दबंगों द्वारा ताला लगाकर उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया, एवं अपमानित कर दहशत का माहौल बनाया।
आज संध्या में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सीएचओ के पद पर कार्यरत कैलाश परमार की शादी का बनोला निकलेगा तथा दबंगों द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष सतीश सिंदल, हरीश सिंह गुड़पलिया, जगमोहन मालवीय, बनेसिंह सोलंकी, महेश परमार, राजेंद्र सिंह सिसौदिया, जीतेंद्र महाराज सहित समाज के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles