बस में मां-बेटे की तबीयत बिगड़ी, मौत -: पुणे-उज्जैन बस में महिला टीचर ने दम घुटने की शिकायत की थी, ड्राइवर-कंडक्टर ने नहीं दिया ध्यान, इंदौर अस्पताल में दम तोड़ा

पुणे से उज्जैन के लिए प्राइवेट बस से घर आ रहे मां-बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। महिला टीचर ने ड्राइवर और कंडक्टर से दम घुटने की शिकायत की थी। तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। दोनों के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में बस कंडक्टर और ड्राइवर पर लापरवाही के आरोप लगाया गया है।

उज्जैन के वेद नगर की रहने वाली दीपिका (38) पति संदीप पटेल पेशे से टीचर हैँ। वह इकलौते बेेटे आदित्य राज (11) और मां पुष्पा (56) के साथ रविवार रात अशोक ट्रैवल्स की एसी बस से पुणे से उज्जैन के लिए निकली थीं। सफर के दौरान रास्ते में दीपिका ने दम घुटने की शिकायत कंडक्टर से की। इस पर कंडक्टर ने एसी से गैस की बदबू आने का कहकर ध्यान नहीं दिया। इंदौर पहुंचते ही मां-बेटे के तबीयत बिगड़ने लगी। बताया गया कि बस में ऑक्सीजन लेवल कम होने और सीट के पास लगे अग्निशमन यंत्र से गैस रिसाव के कारण तबीयत बिगड़ी है।

पोस्टमाॅर्टम के बाद खुलासा

रविवार रात चली बस सोमवार सुबह इंदौर पहुंची। इसके बाद हालत बिगड़ने पर दोनों को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह 10 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने आदित्य राज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोपहर में उपचार के दौरान ही दीपिका की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने एमवाय अस्पताल में पीएम करवाया। पुलिस मामले में बस ड्रायवर और कंडक्टर से भी बयान लेगी। वहीं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles