नशा शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक हृास का मूल कारण है-जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मण्डलोई


उज्जैन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 18 से 24 अप्रैल तक की अवधि में विशेष नशामुक्ति सप्ताह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.के.वाणी तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अरविंद कुमार जैन के निर्देशन में गत दिवस शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में नशा उन्मूलन के संबंध में एल्कोहॉलिक एनॉनिमस का आशा ग्रुप संस्था उज्जैन के समन्वय से विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नवागत जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाएं) योजना-2015 के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि वर्तमान में नवयुवकों, किशोरों, बालकों एवं छात्रों में ड्रग एडिक्शन एवं दुरुपयोग की रोकथाम की आवश्यकता है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक, मानसिक आर्थिक एवं सामाजिक ह्रास का मूल कारण है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार, मौलिक कर्तव्य निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना मप्र अपराध पीडित प्रतिकर योजना-2015 एसिड अटैक, बालश्रम इत्यादि की जानकारी से अवगत कराया।

एल्कोहॉलिक एनॉनिमस आशा ग्रुप के सदस्य श्री प्रदीप शर्मा एवं श्री अभिजीत साहू द्वारा उपस्थित बच्चों को कहा कि यदि आपके परिवार में या आसपास कोई भी व्यक्ति नशे की लत से ग्रसित है तो वह संस्था के माध्यम से परामर्श लेकर नशा उन्मूलन हेतु लाभ प्राप्त कर सकता है। उत्कृष्ट विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वसुंधरा व्यास द्वारा विद्यालयीन गतिविधियों एवं विद्यालय में संचालित विधिक साक्षरता क्लब के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय श्रीवास्तव एवं स्वयंसेवक डॉ.योगेंद्र कोठारी, श्री राजेश गंधरा, सुश्री अर्चना कुल्मी एवं अन्य शिक्षकगण श्री अतुल जोशी, श्री कर्नल सिंह, श्री मुनिराज शर्मा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वैभवी पेंढारकर ने किया एवं आभार श्री अजय श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles