देवास नगरपालिका को मिली कामयाबी – निगमों की रैंकिंग में देवास नगर निगम ने हासिल किया प्रथम स्थान

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन निधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इन योजनाओं के अंतर्गत नगर निगमों के द्वारा हितग्राहियों को रोजगार के अवसर के साथ योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदान किए जाने के लिए मप्र में 16 नगर निगमों की रैंकिंग शासन ने की। जिसमें नगर पालिका निगम देवास के द्वारा डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन निधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत किए कार्यों को लेकर निगमों की रैंकिंग में देवास नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर एवं प्रशासक चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन, आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन व देवास शहरी क्षेत्र की सभी बैंकों के सहयोग से व निगम की एनयूएलएम विभाग प्रमुख उपायुक्त तनुजा मालवीय की सतत मानीटरिंग के साथ निगम की टीम के प्रयासों से योजना में निगमों में की गई रैंकिंग में देवास को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

निगम द्वारा योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों पर आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा विशेष फोकस दिया गया। जिसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में उक्त योजना के तहत स्व सहायता समूह गठन, गरीब युवाओं का कौशल उन्नायन एवं शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here