उमरिया – सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत भरौला और लोढ़ा का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी ने ग्राम पंचायत भरौला और लोढा का निरीक्षण किया और योजनाओं सहित ग्राम पंचायत मे चल रहे कार्यों की जानकारी ली। बताया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने ग्राम पंचायत भरौला और लोढ़ा का निरीक्षण किया गया। भरौला के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों और महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ, ग्राम पंचायत में चल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, ग्रामीणजनों से उचित मूल्य दुकान में राशन की उपलब्धता, पेंशन योजना का लाभ, स्कूल, आंगनवाड़ी और मनरेगा योजना के कार्यों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सचिव को दिए। अभ्युदय योजना में ग्राम पंचायत भरौला को चुना गया है। इसमें सभी शासकीय विभाग अपनी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करके मॉडल ग्राम बनाएंगे।

जिसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य होंगी। स्वच्छ भारत मिशन में प्रत्येक घर से सूखा और गीला कचरा का संग्रहण किया जाएगा और उसे कचरा संग्रहण केंद्र में जैविक और अजैविक कचरे में विभक्त करके उपयोग किया जाएगा।कचरा को कंचन बनाने का कार्य किया जाना है।पानी निकासी के लिए पक्की नाली, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, सोख पिट, नाडेप आदि का निर्माण करके ग्राम को स्वच्छ और स्वस्थ रखना है।

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत लोढ़ा में पुष्कर धरोहर योजना के तलैया तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया। सचिव को जनभागीदारी से कार्य को पूर्ण कराने और तालाब की मेड़ पर दीनानाथ और स्टाइलों घास की स्लिप लगाने के निर्देश दिए गए। जिससे तालाब की मेड़ का कटाव रुकेगा और जानवरों को चारा भी मिल सकेगा। तालाब के पास हैंडपंप पानी का नाली में भराव होने के कारण कीचड़ था। सचिव को रिचार्ज पिट तैयार करने के लिए आदेशित किया गया। वंशी नाला में नवीन तालाब निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया और तकनीकी अमले को वाटर टेबल और मापदंड के आधार पर परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles