उज्जैन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए और भविष्य में सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम करने को लेकर दो दिन से NSG कमांडो के 4 सदस्य दिल्ली से और स्थानीय स्तर पर IB की टीम ने पूर्व मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है । NSG की टीम ने महाकाल मंदिर संहित अन्य जगह का भी जायजा लिया।
उज्जैन में दो दिन से दिल्ली से आए NSG कमांडो के 4 सदस्यीय दल ने स्थानीय IB अधिकारी और मंदिर के अधिकारियों के साथ महाकाल मंदिर सहित रेलवे स्टेशन और उज्जैन के ख़ास और संवेदनशील क्षेत्र का दौरा कर प्रवेश और निर्गम द्वार के साथ ही अन्य स्थानों की जानकारी ली है। कमांडो ने महाकाल मंदिर परिसर के नक्शे का अवलोकन करने के साथ ही नक़्शे की कॉपी भी ली है। गुरुवार को NSG के पहुंचने के बाद मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने उन से चर्चा करते हुए मंदिर के संबंध में जानकारी दी। दूसरे दिन शुक्रवार को फिर दल के सदस्य मंदिर पहुंचे थे । यहां पर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने NSG को परिसर की जानकारी देने के साथ ही नक्शे का ले आउट भी समझाया है ।