रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल द्वारा पोस्ट ऑफिस में रिजर्वेशन के लिए विशेष काउंटर खोले हैं। भोपाल में तीन जगहों के साथ ही राजगढ़ और रायसेन के पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा लोगों को दी जाने लगी है। मध्य प्रदेश के 14 जिलों में विस्तार वाले भोपाल रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र के 5 डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा है। जीपीओ भोपाल, टीटी नगर भोपाल, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के अलावा रायसेन एवं राजगढ़ पोस्ट ऑफिस में ट्रेन का रिजर्वेशन करा सकते हैं।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित ने बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोगों के लिए रेल रिजर्वेशन के लिए भटकना अब जरूरत नहीं है। इन डाक घरों में रेल आरक्षण बुकिंग का कार्य डाक घर के प्रशिक्षित कर्मचारियों किया जा रहा है। रेलवे द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ हार्डवेयर उपलब्ध कराया गया है। इस योजना से शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को आस पास के पोस्ट ऑफिस से अपनी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कराने की सुविधा मिलेगी