भाजपा की अगामी कार्यक्रम को लेकर कामकाजी जिला बैठक सम्पन्न। त्रिदेव प्रशिक्षण को लेकर भाजपा की जिला कार्यशाला सम्पन्न। 1 व 2 मई को होगा मंडल स्तर पर बूथ समिति एवं सोशल साइबर योध्दाओं का होगा प्रशिक्षण।

0
83

रिपोर्ट–दुर्गाशंकर टेलर जिला आगर –मालवा


आगर मालवा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार, जिला संगठन प्रभारी सुशील रघुवंशी के मार्गदर्शन व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी, पुर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, करणसिंह यादव,जिला महामंत्री ओम मालवीय के नेतृत्व मे जिला जिला कामकाजी बैठक सरस्वती शिशु मंदिर मे आयोजित की गई।बैठक के पूर्व भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला की शुरू की गई। जिला संगठन को मजबूत कर कार्यकर्ताओं का निर्माण करने के संबंध में और उनको पार्टी की रीति निति से जोडने हेतु आगामी 1 व 2 मई को जिलें के 9 मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए।डिजिटल प्लेटफार्म पर मजबूती से अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया की कार्यशाला सम्पन्न होगी।कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुशील रघुवंशी ने भाजपा विचार व कार्यपद्धति के बारे मे अवगत कराया जिसमे उन्होने बताया कि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है और सदैव प्रथम रहेगा। भाजपा ध्येयवादी कार्यकर्ताओ पर आधारित सबंल जन संगठन है एवं एकमात्र ऐसा दल है जिसका कभी कोई विभाजन नही हुआ। भाजपा जाति, क्षेत्र, भाषा एवं परिवारवादी राजनीति को सफलतापूर्वक टक्कर देने वाली राष्ट्रवाद की पहरी पार्टी है। भाजपा मूलतः कार्यकर्ता आधारित पार्टी है कार्यपद्धति मे टीम भावना के साथ साथ बूथ से लेकर उपर के स्तर तक सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्वग्राही संगठन खड़ा करना प्राथमिकता रही है। वही पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा ने हमारा व्यवहार के विषय मे अपनी बात रखी उन्होने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी भारत की ही नही विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। अपनी पार्टी की अनेक विशेषताऐं है इसलिये हमारा व्यवहार भी अच्छा अत्मीयतापूर्ण व्यवहार परिवारभाव होना चाहिए। हम अच्छे व्यक्तियों के संपर्क मे हो एवं एकत्रित रहकर किसी भी कार्य की शुरूआत संगठन मे करना चाहिए और संगठन के हर व्यक्ति का महत्व होना चाहिए। हम समाधान बने समस्या नही हमे एक अच्छा सैनिक होना, कार्यकर्ता होना एवं जनता के हितार्थ हेतु मित्र तथा मार्गदर्शक होना चाहिए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी ने बूथ मे करणीय कार्यो को अवगत कराते हुए कहा कि अपने बूथ को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना है एवं बूथ पर सभी जाति, धर्म मत- पंथ के अनुसार रचना कर सहज सम्पर्क का प्रयास करना है। अलग अलग कार्यक्रमों, अभियानों मे बूथ समिति के लोगो को जोड़ने का प्रयास करना है। बूथ समिति या पन्ना समिति मे महिलाओ की पर्याप्त सहभागिता हो साथ ही उन्हे सक्रिय बनाने का प्रयास हो। अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यो को जोड़ने व सक्रिय बनाये रखने के लिए सतत् प्रयास किया जाना चाहिए। बूथ समिति की बैठक हर माह के अंतिम रविवार मे करनी चाहिए। एवं बूथ समिति का बैठक करते समय एक कार्यवाही रजिस्टर पर बैठक के निर्णय लिखना और उपस्थित कार्यकर्ताओ की हस्ताक्षर कराना इस कार्य की चिंता बूथ का अध्यक्ष/महामंत्री अनिवार्य रूप से करेगा। ……..अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए जयवर्धन जोशी ने सोशल मीडिया का कार्य को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया मे तत्थों के साथ किसी भी पोस्ट को शेयर करना है। सोशल मीडिया पर भाजपा म.प्र. और शीर्ष नेतृत्व के टिवट्र, फेसबूक आदि पर जुड़ना, फालो करना भाजपा नेतृत्व के द्वारा की जा रही पोस्टों को शेयर करना एवं मतदान केन्द्र तक पहुॅचाना है। बूथ समिति और पन्ना समिति का व्हाटसएप्प ग्रुप बनाना और दूसरे व्हाटसएप्प ग्रुप बूथ के सामान्य मतदाताओं का बनाना साथ ही स्मार्टफोन धारकों की सूची बनाना जो बूथ समिति के अलावा अपने बूथ पर रहने वाले मतदाताओं के होनी चाहिए।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री कैलाश कुभंकार ने किया एवं आभार जिला महामंत्री डां. गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने माना।
कार्यशाला मे बैठक के दौरान पुर्व विधायक गोपाल परमार,मुरलीधर पाटीदार, लालजीराम मालवीय, रेखा रत्नाकर, मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश परमार,हरिनारायण यादव,शिवनारायण भिलाला,आभा चौपडा,प्रवेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अजय जैन,प्रेम यादव,राजेश गोयल,पवन वेदिया,मोहनसिंह, जयप्रकाश जामलिया,सज्जनसिंह, सहित अपेक्षित कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इसके बाद गत दिन कानड के वीर शहीद अरुण शर्मा, किसान मोर्चा बडोद मंडल अध्यक्ष गोकुलसिंह, देवनारायण गौड के निधन होने पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here