उज्जैन- प्राणियों के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस गंगा सप्तमी रविवार 8 मई 2022 को मनाया जाएगा । प्राकटय दिवस पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जनदर्शन यात्रा ( वाहन रैली) निकलेगी। जनदर्शन यात्रा व कुटुंब रसोई का न्यौता कायस्थ समाज के परिवारों में देने के लिए नारी शक्ति आगे आयी है ।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्राणियों के कर्मो का हिसाब कितना रखने वाले कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस गंगा सप्तमी रविवार 8 मई को मनाया जाएगा । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जनदर्शन यात्रा ( वाहन रैली ) व कुटुंब रसोई का आयोजन रखा गया है । जनदर्शन यात्रा में चित्रगुप्त भगवान रथ पर विराजित होकर जनता को दर्शन देंगे। कार्यक्रम ससंयोजक श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में नारी शक्ति कायस्थ परिवारों को घर घर जाकर न्यौता दे रही है ।
जनदर्शन यात्रा में युवा बुलेट व महिला बाइक लेकर निकलेंगे …….
8 मई को शाम 5 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री उद्यान फ्रीगंज ब्रीज से जनदर्शन यात्रा वाहन रैली शुरू होगी जो फ्रीगज के प्रमुख मार्गों से होते हुए देवास गेट ,नई सड़क ,सतीगेट ,कंठाल ,गोपाल मन्दिर ,ढाबा रोड , होकर छोटेपुल श्री चित्रगुप्त घाट पर शाम 7. 30 बजे समाप्त होगी । जनदर्शन यात्रा में युवा बुलेट व युवतियां बाइक चलाकर केसरिया ध्वज के साथ चलेगीं।
उर्मिला श्रीवास्तव , अनुपमा श्रीवास्तव ,गीता सक्सेना ,चेतना श्रीवास्तव ,शाशिराज भटनागर, श्वेता श्रीवास्तव, शैलजा सक्सेना ,ममता निगम ,पूजा सक्सेना ,प्रेमलता श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव ,रीता सक्सेना ,संगीता भटनागर, मुकुल श्रीवास्तव , ममता गौर ,रानु सक्सेना ,निर्मला श्रीवास्तव आदि ने नारी शक्ति से अपील की है कि अधिक से अधिक बाइक लेकर रैली में निकले ।