उज्जैन के पास बडऩगर रोड पर ग्राम खरसोद खुर्द में बुधवार को कार और ट्रेक्टर की टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार दो लोगो की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर घायल है। जिसे उज्जैन के जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
शादी समारोह से अपने घर लौट रहे राजूपत परिवार के एक साथ दो लोगो की मौत हो गई। दरअसल इंगोरिया पुलिस ने बताया की बुधवार सुबह लाल रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी-13-सीए-4405 से ग्राम बालोदा का एक परिवार विवाह समारोह से वापस अपने गांव लौट रहा था।बडऩगर रोड पर ग्राम खरसोद खुर्द के पास उनकी कार ट्रेक्टर से जा टकराई।
इस दुर्घटना में कार में सवार भेरूसिंंह राजपूत 60 साल और सेवाबाई 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भेरूसिंह की पत्नी गोपालबाई 55 साल गंभीर घायल हो गई। उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद एम्बुलेंस और पुलिस देरी से पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।बाद में पुलिस पहुंची और चक्काजाम खत्म करवाया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।