कर्मचारियों ने की 2 घंटे की कामबंद हड़ताल

एलआईसी कार्यालय में सरकार द्वारा जबरिया एलआईसी का आईपीओ जारी करने के खिलाफ कर्मचारियों में भारी रोष दिखाई दिया। कर्मचारियों ने आज 2 घंटे की कामबंद हड़ताल की। इसके दौरान सरकार की आईपीओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

हड़ताली साथियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार एलआईसी का आईपीओ लाकर देश की संपत्ति को औने पौने बेचने का ही कार्य कर रही है। इस सरकार ने कहा था कि देश नहीं बिकने देंगे, लेकिन यह सरकार सबसे ज्यादा तेजी के साथ देश की संपत्ति को बेचने में लगी हुई है। एलआईसी को किसी भी प्रकार के पूंजी विस्तार की जरूरत नहीं है सरकार एलआईसी का आईपीओ लाकर अपनी जेब भरने का काम करेगी।

इससे एलआईसी को एक भी पैसा मिलने वाला नहीं है। जब एलआईसी सरकार सहित देश की तमाम कंपनियों को विभिन्न तरीकों से सबसे ज्यादा मदद करती है ऐसी महा विशालकाय कंपनी का आईपीओ लाना घोर देशघाती कदम है। इस आईपीओ से पालिसीधारकों के बोनस दर पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। अभिकर्ता साथियों विकास अधिकारियों कर्मचारियों के भी यह आईपीओ खिलाफ साबित होगा।

अंततः यह देश के चहुंमुखी विकास में एलआईसी के योगदान को भी धीरे-धीरे कम करेगा। जिससे देश की जनता काे भारी नुकसान होगा। और एलआईसी की संपत्ति कुछ निजी हाथों में पहुंचेगी इस आईपीओ का हम घोर विरोध करते हैं एवं सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस देशघाती कदम को तुरंत वापस ले। पूरे देश में भारी विरोध के बावजूद भी यह सरकार आईपीओ लेकर आ रही है इस आईपीओ में एलआईसी की पूंजी को भी गलत तरीके से काफी कम दिखाया गया है। यूनियन के सचिव श्री गणेश प्रसाद ने भी हड़ताली साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी समय में और भी तीखे संघर्षों के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles