स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान 26 जून तक चलाया जाएगा। अभियान के द्वितीय चरण में ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त कराने एवं अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों से ग्रामों को पूरी तरह स्वच्छ बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में समुदाय व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों के माध्यम से 26 जून तक 60 दिवसीय सघन जनजागरूकता अभियान कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह के नेतृत्व में चलाया जायेगा। यह 60 दिवसीय जन-जागरूकता अभियान मुख्यत: ग्रामों में वृहद् साफ-सफाई एवं स्वच्छता श्रमदान, प्लास्टिक मुक्त/प्रबंधित ग्राम अभियान, शौचालय सुधारों अभियान, कीचड़ मुक्त अभियान, स्वच्छता श्रमदान अभियान थीम पर आधारित होगा।
विकासखण्ड स्तर की कार्यवाहियां एस.डी.एम. के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सीईओ द्वारा तथा ग्राम पंचायत स्तर की कार्यवाहियां ग्राम प्रधान के मार्गदर्शन में सचिव ग्राम पंचायत द्वारा सम्पन्न की जायेगी। साथ ही अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार शासकीय सेवकों एवं स्वच्छाग्रहियों को भी दायित्व सौंपा गया है। अभियान के सुचारू संचालन एवं गतिविधियों को तिथि वार आयोजित किये जाने हेतु जिले की समस्त ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों में क्लस्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। क्लस्टर अधिकारी तिथि वार सम्बन्धित ग्रामों में गतिविधियां आयोजित करायेंगे। प्रत्येक थीम में उत्कृष्ट ग्राम एवं जनपद को जनपद, जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।