एक जून से होगा भव्य 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ, महामंडलेश्वर ने तैयार हो रही यज्ञशाला का किया निरीक्षण

0
119

प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव में 1 जून से आरंभ होने वाले 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ यज्ञ को लेकर हरिद्वार से पधारी महामंडलेश्वर श्री अनंत विभूषित मां शिवांगीनंद गिरी पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मंदिर परिसर में शनिवार शाम 6 बजे मंदिर परिसर में तैयार हो रही यज्ञशाला का निरीक्षण कर जानकारी दी है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह आयोजन कोरोना काल के कारण दो वर्षों से टल रहा था, जो सभी के सहयोग से अब 1 जून से प्रारंभ होने वाला है।

उन्होंने कहा कि यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है। इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं। अग्नि पवित्र है और जहां यज्ञ होता है, वहां संपूर्ण वातावरण, पवित्र और देवमय बन जाता है। यज्ञवेदी में देवताओं को भोजन परोसने से मनुष्य को दुख-दारिद्रता और कष्टों से छुटकारा मिलता है। इस अवसर पर पुजारी मुकेश पुरी गोस्वामी, राकेश कुमार जेफ सहित मंदिर से जुडे़ पुजारी व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here