महाकाल पुलिस ने बारह बोर के दो देसी कट्टे, एक देसी पिस्टल; तीन कारतूस बरामद किए

उज्जैन शहर में आगामी 29 मई को राष्ट्रपति और जून में पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए शहर में लगातार किराएदार, मकान मालिक, होटल लॉज धर्मशाला एवं संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा 4 बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से एक देशी पिस्टल दो बारह बोर के देशी कट्टे, तीन कारतूस व एक खटकेदार चाकू बरामद किये गए हैं।

आगामी 14 जून को पीएम नरेंद्र मोदी और 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। दोनों वीवीआईपी मूवमेंट के देखते हुए थाना महाकाल पुलिस टीम को लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। रविवार को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी की नलिया बाखल निवासी तीन बदमाश सूरज नगर कुण्ड के पास अवैध हथियार कट्टे पिस्टल लिये बैठे है जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सूरज नगर कुण्ड के पास दबिश दी। तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गये जिनकी तलाशी लेने पर नलिया बाखल निवासी आरोपी के कब्जे से एक बारा बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया एवं कस्तुरी बाग निवासी आरोपी से एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस के बरामद की गयी एवं नलिया बाखल निवासी तीसरे आरोपी के कब्जे से एक बारा बोर का देशी कट्टा मय कारतूस के बरामद किया गया। चार आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार लेकर घूमने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles