आगर के ईदगाह के पीछे स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने शुक्रवार की दोपहर एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली के पूरे गोदाम को जला कर राख कर दिया। गनीमत रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। गोदाम मालिक पप्पू लाला ने करीब 2 से 3 लाख का नुकसान होने की आशंका जताई।
सूचना पर नगर पालिका की दो दमकल और दो जेसीबी के साथ अमला मौके पर पहुंचा और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग इतनी विकराल थी, कि दूर तक आग की लपटें और आग लगने से निकला धुआं दिखाई देता रहा। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। हर कोई आग बुझाने के लिए नपा अमले की मदद करता भी दिखाई दिया।
गोदाम मालिक पप्पू लाला ने बताया कि करीब 1.30 बजे कचरा गाड़ी ने गोदाम के समीप ट्रैक्टर खाली किया और फिर आग लगने की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे। जहां नपा अमला आग बुझाता दिखाई दिया। घटना में करीब 2 से 3 लाख का नुकसान हुआ है। नपा के स्वच्छता निरीक्षक बसंत दुलगज ने बताया कि आग के कारण वहां कबाड़ का सामान जला है।