धार – मंडी में आवक हुई कम 2 दिन बाद खुली मंडी, 8 हजार बोरियों की आवक, गेंहू-सोयाबीन के भाव में कमी

0
94


गेंहू खरीदी के साथ ही अब मंडी में प्रतिदिन सोयाबीन की आवक भी जारी है, हालांकि सोमवार को गेंहू में करीब 100 रुपए व सोयाबीन के भाव में 300 रुपए की कमी आई है। किंतु इसके बावजूद सोयाबीन की उपज को लेकर किसान पहुंचे। 7262 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से सोयाबीन खरीदा जा रहा हैं, सुबह मंडी खुलते ही विक्रय प्रक्रिया शुरु हो गई, पूरे दिन चली नीलामी प्रक्रिया के दौरान 8 हजार से अधिक बोरियों की तुलाई हो पाई है। इसमें सबसे अधिक 4308 हजार बोरियों गेंहू की आवक हुई हैं, गेंहू का भाव जरुर कम हुआ है। किंतु समर्थन मूल्य की खरीदी से अच्छा भाव मिलने के कारण किसान मंडी की ओर रुख ज्यादा कर रहे है। कृषि उपज मंडी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलामी प्रक्रिया के दौरान डालर चने के भाव में करीब 600 रुपए की कमी आई हैं, साथ ही देशी चने का भाव में करीब 100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव में कमी आई है। सोमवार को 8 हजार 635 बोरी आवक हुई हैं।

जिन्स का नाम न्यूनतम अधिकतम आवक

सोयाबीन 3120 7262 1492

गेंहू मालवा शक्ति 1834 2130 2349

गेंहू लोकवन 1840 2350 4308

चना डालर 4805 8110 255

देशी चना 3850 4505 129

बटला 1890 3504 43

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here