भक्तों ने निकाली वाहन रैली आगर के बैजनाथ मंदिर में 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ को तैयारी अंतिम दौर में

क्षेत्र के प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में 1 जून से आरंभ होने वाले 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। यहां विश्व कल्याण की भावना के साथ 125 पंडित 9 दिनों तक 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ किया जाएगा। जिसमें आगर सहित आसपास के क्षेत्र और कई प्रदेशों के भक्त शामील होकर आहुतियां डालेंगे। यज्ञ की सफलता और भक्तों को अधिक संख्या में आमंत्रित करने के लिए सोमवार शाम 6.30 बजे छावनी नाका चौराहा से विशाल वाहन रैली भी नगर में निकाली गई।रैली छावनी नाका चौराहा से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। रैली के दौरान भक्त बैजनाथ महादेव की जयकारों के साथ हाथों में केसरिया घ्वज लिए चल रहे थे। स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत भी किया गया। गौरतलब है कि यज्ञ के लिए हरिद्वार से पधारी महामंडलेश्वर श्री अनंत विभूषित मां शिवांगीनंद गिरी पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने मंदिर परिसर में 120 बाय 120 फीट जमीन पर 55 फीट ऊंची सात मंजिला भव्य यज्ञशाला तैयार करवाई है और जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।यज्ञ से पूर्व 1 जून को भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी और फिर यज्ञ यहां प्रारंभ किया जाएगा। यज्ञ के बाद प्रतिदिन महामंडलेश्वर द्वारा शाम 5 से 7 बजे तक धार्मिक प्रवचन दिए जाएंगे और शाम 7 से 8 बजे तक प्रतिदिन सत्संग भी यहां आयोजित किया जाएगा। विश्व के कल्याण की भावना के साथ आयोजित इस यज्ञ के समापन पर 9 जून को पूर्णाहुति और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles