देवास में 16 कंजर डेरों पर दबिश 400 पुलिस जवानों के साथ रात 2 बजे SP ने दी दबिश, 5 करोड़ का सामान बरामद

0
91

देवास पुलिस ने जिले के अलग-अलग कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों का सामान जब्त किया है। रात 2 बजे के बाद 400 पुलिसकर्मी और अधिकारियों के साथ एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। कार्रवाई में 2 एएसपी, 8 डीएसपी और 24 थाना प्रभारियों की 8 टीमें शामिल रहीं। अलसुबह तक चली कार्रवाई में कैमरे समेत सभी संसाधनों से लैस होकर टीम कंजर डेरों पर पहुंची।

मंगलवार देर रात ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने जिले के पीपलरावां, टोंकखुर्द, टोंककला, नेवरी, सोनकच्छ, भौंरासा समेत 16 कंजर डेरों पर दबिश दी। एसपी सिंह ने बताया की लंबे समय से अंतर राज्य वाहनों से कटिंग करने वाला गिरोह सक्रिय था, जो मालवा निमाड़ के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदात को अंजाम दे रहा था। चोरी का माल लेकर गिरोह यहां आ जाते थे। काफी मात्रा में चोरी का सामान डेरों से बरामद हुआ है।

पांच करोड़ का सामान बरामद
एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि कंजर डेरों से पुलिस ने 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, 2 देशी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, आयशर समेत अनेकों वाहनों के कल-पुर्जे, पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रीज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूते, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों आइटम बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में करीब 5 करोड़ रुपए का माल बरामद किया गया है। फिलहाल, कितने रुपए का माल है, पुलिस उसके आंकलन में लगी है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
शिवप्रकाश उर्फ शिवा पिता सजन निवासी धानीघाटी,गोलू पिता शिवप्रकाश निवासी धानीघाटी, विरेंद्र पिता प्रेम सिंह निवासी चिड़वाद, विक्की पिता रविंद्र निवासी चिड़ावद, प्रेम सिंह पिता राजकुमार निवासी चिड़ावद, रविंद्र पिता सत्यनारायण निवासी चिड़ावद, सोनू पिता हेमराज निवासी टोंककलां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें शिवप्रकाश उर्फ शिवा के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराध दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here