बुधवार को कलश यात्रा नगर के अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर पर जाकर पूरी हुई।
नगर की जनता ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
कलश यात्रा के दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थीं और कार्यक्रम से जुड़े साधु, संत महामण्डलेश्वर हरिद्वार से पधारी श्री अनंत विभूषित, मां शिवांगीनंद गिरी रथ में सवार होकर साथ चल रहे थे। कलश यात्रा का धर्म प्रेमी जनता ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
108 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का होगा शुभारंभ
गौरतलब है कि विश्व कल्याण की भावना के साथ 125 पंडित आज से 9 दिनों तक 108 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ करेंगे। जिसमें आगर सहित आसपास के क्षेत्र और कई प्रदेशों के भक्त शामिल होकर आहुतियां डालेंगे। मंदिर परिसर में 120 बाय 120 फिट जमीन पर 55 फिट ऊंची सात मंजिला भव्य यज्ञशाला में यज्ञ प्रारंभ हो गया है। यज्ञ के बाद आज से प्रतिदिन महामंडलेश्वर शाम 5 से 7 बजे तक घार्मिक प्रवचन देंगे और शाम 7 से 8 बजे तक प्रतिदिन सत्संग भी आयोजित किया जाएगा।