केमिकल से भरा ट्राला हाईवे पर जल उठा घाट चढ़ते समय रिवर्स आकर दूसरे ट्राले से भिड़ा, एक घंटे तक ड्राइवर केबिन में फंसा रहा

राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर गुरुवार देर रात टक्कर के बाद एक ट्राला धू-धूकर जल उठा। धामनोद की ओर से घाट चढ़ रहा ट्राला जीजे-34 टी-6069 ब्रेक फेल होने से रिवर्स आ गया और पीछे चल रहे ट्राला आरज-11 जीबी-3101 को जोरदार टक्कर मार दी। ब्रेक फेल ट्राला डिवाइडर फांदकर घाट चढ़ने वाली लेन पार कर ढाबे के पास पहुंच गया। यहां अचानक अज्ञात कारणों से ट्राले में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।सूचना के बाद दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहंुची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि केमिकल भरे होने से आग भभकती रही। शुक्रवार सुबह 10 बजे तीसरी फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में पीछे आ रहे दूसरे ट्राले का ड्राइवर टक्कर के कारण केबिन में फंस गया, जिसे पुलिस ने ग्रामीणों और क्रेन की मदद से करीब 1 घंटे बाद बाहर निकाला। उसे धामनोद अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles