पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने शुक्रवार को उज्जैन में भास्कर से बातचीत में कहा कि डॉयल 100 की मदद लोगों को तत्काल मिल सके इसके लिए इसमें जल्द इम्प्रूवमेंट किया जाएगा। कैसे इस व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों के साथ प्लानिंग होगी।
डीजीपी सक्सेना तीन दिनी उज्जैन दौरे पर आए है। शुक्रवार को वे परिवार के साथ उज्जैन के मंदिरों में पूजन-अर्चन के बाद त्रिवेणी स्थित शांतम आश्रम पहुंचे थे। भास्कर ने बातचीत में डीजीपी को अवगत कराया कि डायल 100 पुलिस की क्विक रिस्पांस सर्विस है लेकिन वर्तमान में कई गाड़ियां खस्ताहाल होने से लोगों की मदद के लिए समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं।
डीजीपी ने कहा इस पर गंभीरता से ध्यान देते हुए जल्द इस संदर्भ में व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निर्णय लेंगे। वहीं पुलिस थानों में जब्ती के वाहनों की कई सालों से नीलामी नहीं होने के चलते थाने वाहनों से भर गए हैं। इस पर भी डीजीपी ने कहा कि इस प्रक्रिया को मूर्तरूप जल्द देंगे।