उज्जैन। कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अब राष्ट्रीय बजरंग दल भी मैदान में आ गया है। बजरंग दल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कश्मीर में यदि एक हिंदू की हत्या होती है तो 100 आतंकवादी को मौत के घाट उतारा जाए। सेना को आतंकवादी को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत के सचिव नंद किशोर पाटीदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कश्मीरी हिंदुओं को सुरक्षा दो। कश्मीर घाटी में हिंदुओं को पुनः बसाओ ।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 7 सूत्री मांगों में कहा कि हिंदुओं को सुरक्षा देते हुए कश्मीर में पुन:स्थापित किया जाए। भारत में इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ इजराइल की तरह युद्ध घोषित करें। कश्मीर में एक हिंदू की हत्या के बदले कम से कम 100 आतंकी को मौत के घाट उतारा जाए। कश्मीर में आतंक की ट्यूशन पर प्रतिबंध लगाया जाए। भारतीय सेना को आतंकीयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाएं। आतंकवादियों के समर्थन में सहयोग करने वाले कट्टरपंथियों को आतंकवादी की श्रेणी में रखकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। सेना पर हमला और पत्थरबाजी करने वालों को मौत के घाट उतारा जाए।