सिंधी कॉलोनी में सिर्फ हमारी चलेगी खंडवा में महिला मित्र से मिलने गए रेत कारोबारी पर जानलेवा हमला, गिरफ्तारी पर टीआई बोले- थाने से देंगे जमानत

0
123

खंडवा की सिंधी कॉलोनी में रहने वाले युवकों ने एक रेत कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। वह एक महिला मित्र से मिलने गया, तब कुछ युवक आए और कहा इस कॉलोनी में सिर्फ हमारी चलेगी। कोई बाहरी व्यक्ति इधर नहीं आ सकता। 4 लोगों ने मारपीट कर पत्थर व लोहे के कड़े से सिर फोड़ दिया। मोघट थाने में एफआईआर के बाद पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहा है।

घटना 2 जून रात करीब 10.30 बजे की है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सचिन शाह को उनकी महिला मित्र ने तबीयत खराब होने पर दूध-सब्जी लेकर बुलाया था। तब सचिन अपने दोस्त करण चौहान के साथ वहां पहुंचा और गेट के बाहर से सामान देने लगा, तभी मोहल्ले के संजू सबनानी व उसके साथी मनीष लालवानी, यश ततवानी, आशु लालवानी आए और विवाद करने लगे। कहा- तुम हमारे मोहल्ले में नहीं आ सकते। इस पर सचिन ने भारतीय संविधान का हवाला दिया। जवाब में आरोपियों ने कहा- यहां सिंधी पंचायत के नियम-कायदे चलते है और यह कहते हुए मारपीट शुरु कर दी।

समाज बोला- केस वापस लो वरना बाहर कर देंगे

फरियादी सचिन शाह ने घटना के बाद संजू, आशु, मनीष और यश पर एफआईआर करवाई। आरोपियों ने भविष्य में मोहल्ले में दिखा तो जान से मारने की धमकी भी दी थी। इधर, महिला मित्र के परिवार पर समाज के लोग दबाव बना रहे है कि केस वापस ले लो। वरना समाज की बैठक बुलाकर तुमकों समाज से बाहर कर देंगे। इस मामले में महिला के परिवार ने भी थाने में शिकायत की है।

गिरफ्तारी नहीं, थाने से देंगे जमानत

थाना मोघट रोड टीआई ईश्वरसिंह चौहान का कहना है कि, हम इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकते है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश कहता है कि, 7 साल की सजा से कम के अपराधों में थाने से जमानत देना होती है। मामला सामान्य मारपीट का है इसलिए आरोपियों को थाने से जमानत दे देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here