बिल्लोरा में शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव नर्मदा किनारे स्थापित होंगी बालाजी की प्रतिमा, तिरुपति से आए ब्राह्मण करेंगे पूजा-अर्चना

नर्मदा किनारे बिल्लोरा स्थित आश्रम में तिरुपति बालाजी भगवान के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव किया जाएगा। इसके बाद तिरुपति के बाद क्षेत्र में पहला स्थान होगा जहां पर नर्मदा किनारे बालाजी की प्रतिमा स्थापित होकर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगी। आयोजन की शुरुआत भगवान ओंकारेश्वर व ममलेश्वर महादेव का पूजन कर संत महात्माओं के सानिध्य में की गई। इस मौके पर कलशों सहित बिल्लोरा बुजुर्ग स्थित श्री बालाजी भगवान के नवनिर्मित मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा के बाद यज्ञ शाला का किया शुद्धिकरण

भगवान बालाजी की प्रतिष्ठा के लिए तिरुपति से आए आचार्य भावनारायन ने बताया कि बालाजी की चलित ताम्र प्रतिमा और कलशों के साथ शोभायात्रा के पश्चात सर्वप्रथम यज्ञ शाला का शुद्धिकरण किया गया। जिसके बाद मूर्ति प्रतिष्ठा कर्मकर्त्ता आचार्य सहित ब्राह्मण विद्वानों का दीक्षा स्वीकारण कर्म कराया गया। जिसमें आचार्य और ब्राह्मणों को 6 दिवसीय प्रतिष्ठा पूजन के लिए संकल्प लेकर प्रायश्चित्त हवन किया। जिसके बाद यज्ञशाला के चारों और ज्वारे अंकुरार्पण किया गया।

साधु, संत, महंत और महामंडलेश्वर रहे मौजूद

इस दौरान हाथीरामजी मठ के मठाधिपति 1008 अर्जुनदास महंत सहित अन्य साधु, संत, महंत और महामंडलेश्वर सहित श्रद्धालु मौजूद हैं। आयोजन की शुरुवात शनिवार से हुई है। गुरुवार को सुबह 10 बजे प्रतिमाओं की स्थापना के साथ आयोजन का समापन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles