मास्टर ऑफ ताओ कराते एसोसिएशन ने इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कॉम्पिटिशन नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुआ था। कॉम्पिटिशन में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
कलेक्टर बोले- दिल से खुशी हुई
सम्मान समारोह में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने खिलाड़िओं का सम्मान किया। वह बोले कि उन्हें खुशी हुई कि जिले के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर कामयाबी हासिल की। एसोसिएशन से मिली जानकारी में बताया कि काठमांडू में हुए कराते कॉम्पिटिशन में 24 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
इसमें जिले के 9 खिलाड़ियों ने मेडल जीते थे। पायल बागवान और नीतू लोधी ने गोल्ड मेडल जीते थे। इसी तरह मिनल पटेरिया, आशा चावरिया, अरवाज खान और प्रवीण सरवर ने सिल्वर मेडल जीता था। स्वाति सिंह, अक्षत मेवाड़ा और जीतमल मेवाड़ा ने कॉम्पिटिसन में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।