यूपीएससी की परीक्षा आज से शुरू करेंट अफेयर्स के प्रश्नों ने छात्रों को उलझाया, शहर में बनाए गए 32 सब-सेंटर

0
88

यूपीएससी की परीक्षा आज से आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया। शहर में परीक्षा को लेकर 32 सब सेंटर भी बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए पीएसएम कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया। जहां करीब 200 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। परीक्षा में शामिल होने आए अनुप दुबे के मुताबिक सामान्य अध्ययन का पहला प्रश्न पत्र था। जो की 200 अंकों का था। परीक्षा के दौरान करेंट अफेयर्स के प्रश्न ने उलझा कर रखा। हालांकि तैयारियां पहले से चल रही थी। इसीलिए प्रश्न पत्र हल करने में परेशानी नहीं हुई।परीक्षा में करीब साढ़े 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यूपीएससी की परीक्षाओं को दो पाली में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक आयोजित हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच आयोजित होगी। जिले के 32 सब सेंटरों में प्रत्येक सेंटर पर इंस्पेक्शन ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के दौरान चौकस इंतजाम किए गए थे। धूप को देखते हुए सभी सेंटरों में पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here