कांग्रेस में महापौर के लिए हाई वोल्टेज ड्रॉमा शोभा सिकरवार पर सहमति बनते ही बिफरे जिलाध्यक्ष, गुस्से में बोले-थोपा प्रत्याशी नहीं चलेगा

  • ग्वालियर में पर्यवेक्षक के सामने भिड़े नेता

ग्वालियर में चुनावी बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस में महापौर पद के लिए कांग्रेस विधायक की पत्नी शोभा सिकरवार के नाम पर सहमति बनते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाराज हो गए। वह गुस्से में तनतनाते हुए पर्यवेक्षक के सामने ही बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। खबर तो यह भी है कि उन्होंने इस्तीफे तक की बात कह डाली। बंद कमरे में चल रही बैठक में हाई वोल्टेज ड्रॉमा हो गया।

इसके बाद विधायक प्रवीण पाठक व कांग्रेस नेता सुनील शर्मा बाहर निकले और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा को किसी तरह मनाकर अंदर लेकर आए। इसके बाद जिला सदर उखड़े-उखड़े से नजर आए हैं। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बैठक में तय करके सिंगल नाम प्रदेश पदाधिकारियों को भेजना है। यह साफ है कि कोई थोपा हुआ नाम बर्दाश्त नहीं होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles