उज्जैन – प्रकृति को हरा भरा रखने की आवश्यकता अब हर इंसान समझने लग चुका है। कॅरोना ने ऑक्सीजन की महत्ता अच्छे से लोगो के जहन में उतार दी है इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर वृहद स्तर पर पौधरोपण सामाजिक संस्थाओं व आम लोगो द्वारा किया गया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन स्वर्णिम भारत मंच ने भी पौधारोपण किया तथा पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प लिया ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए हम सबको वृक्ष मित्र बनना पड़ेगा तभी हमारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाना सार्थक होगा । स्वर्णिम भारत मंच ने अपील की है कि सभी निजी सरकारी संस्थानों के परिसर में पौधा रोपण अवश्य करे ताकि उनकी सुरक्षा हो सके ।
पौधा रोपण करने में अभय नरवरिया, नीरज सिंह ठाकुर , रामप्रसाद यादव ,चेतन श्रीवास्तव ,दीपक जाट, रोहित चौहान ,जगदीश बैरागी ,नरेंद्र मालवीय , संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।