उज्जैन। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 के अवसर पर उज्जैन जन शिक्षण संस्थान द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन निदेशक श्रीमती अनीता सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया। आपने अपने उद्बोधन में पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते है एवं हमारे जीवन के लिये पेड़-पौधे बहुत उपयोगी है, क्योंकि वर्तमान में तापमान लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। आने वाला समय भयावह होगा, इसमें संदेह नही है। अब पेड़ो को काटने, उनको नष्ट करने की, उनको जलाने की जिद बहुत ज्यादा हम सबने कर ली है। हमने अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये प्राण तत्व को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पेड़ो की देखभाल हम सब को मिलकर करना चाहिए, ये हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता पंवार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिलीप सिंह चावडा, कार्यक्रम सहायक नीलेश बौरासी, लेखापाल श्रीमती वीणा वादिनी, सुनील कछोटिया, नाथूलाल वर्मा आदि उपस्थित थे। संस्थान के सभी प्रशिक्षण केन्द्रो पर भी पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी ने ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपने एवं उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।