आगर में 22 साल की युवती की सात महीने में हुई डिलीवरी; डॉक्टर बोले- जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ

आगर में एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों बच्चे स्वस्थ्य है, प्रसुता की हालत भी ठीक है। दरअसल आगर के मां पीताम्बरा हास्पिटल और रिसर्च सेंटर पर ग्राम कछालिया की माया पति शिवनारायण (22) को शनिवार रात परिजनों ने अधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण भर्ती कराया गया था।

जहां महिला को अधिक तकलीफ होने पर हास्पिटल में दोपहर 1.10 बजे डॉ. रेणुका रमणवाल, सहयोगी डॉ. ईश्वरचंद और डॉ. दीपक शर्मा ने ऑपरेशन किया और प्रसुता ने एक साथ तीन बालिकाओं को जन्म दिया।

सात माह में हुई डिलीवरी

अस्पताल के डायरेक्टर भूपेंद्र गुर्जर ने बताया कि तीनों बालिकाओं के साथ उनकी माता स्वस्थ्य है, चुंकि प्रसुता की पहली डिलीवरी थी। सात माह में डिलेवरी होने से बच्चों का वजन 1290 ग्राम, 1350 ग्राम और 1420 ग्राम है। जिन्हें जिला अस्पताल के एनएनसीयु में भर्ती किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles