उज्जैन जिले में 8000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी

उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर काली कमाई करने वाले पटवारी को किसान से 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घट्टिया तहसील की जमीन सीमांकन के लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी। इस पर आवेदक ने लोकायुक्त को इस बात की सुचना दे दी।

लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने घट्टिया तहसील के पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। ग्राम निपानिया गोयल के किसान पूरनलाल धनोतिया ने 1 जून को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजिमुद्दीन कुरैशी उसकी भाभी के नाम की दो ज़मीन के सीमांकन के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर से लोकायुक्त ने ट्रैप प्लान करते हुए पहले प्रारम्भिक जानकारी लेते हुए आरोपी की आवाज रिकॉर्ड करवाई। जब पुख्ता साबुत हाथ लग गए उसके बाद मंगलवार को ट्रैप प्लान किया गया। आज आवेदक से रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा व टीम आरक्षक नीरज, हितेश, सुनील परसाई व लोकेश के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here