विक्रम विश्वविद्यालय के संस्कृत डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के मोबाईल हैक होने का मामला सामना आया है। डॉ राजू राजेश्वर मूसलगांवकर शास्त्री के मोबाइल फोन हैक करने के बाद हैकर ने वॉट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजकर 5 हजार रुपये की मांग की। कई लोगों के इस क्यूआर पर पैसे भी भेजे। हालांकि कुल कितने रुपयों की ठगी हुई है, ये पता नहीं चल सका है।
मोबाईल हैक होने की जानकारी मिलने के बाद प्रोफेसर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि वॉट्सऐप पर आने वाले क्यूआर कोड पर गीता देवी का नाम आ रहा है।
5 हजार रुपए की हुई थी डिमांड
अचानक प्रोफेसर मूसलगांवकर के नंबर से वॉट्सऐप पर पैसे मांगने के मैसेज मिलने के बाद के प्रोफेसर के शुभचिंतकों के फोन उनके पास पहुंचने लगे। इसके बाद उन्होंने तत्काल वॉट्सऐप पर एक मैसेज डालकर बताया गया कि उनका मोबाइल हैक हो चुका है। कृपया कोई भी वॉट्सऐप पर लेनदेन नहीं करें। हालांकि कुछ लोगों ने वॉट्सऐप पर रुपए की आवश्यकता का मैसेज पढ़ने के बाद दिए गए क्यूआर कोड पर राशि डाल दी।लेकिन ये पता नहीं चल पाया की कितने लोग ठगी का शिकार हुए। फिलहाल प्रोफेसर ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की है।