उज्जैन, देवास जिले के सोनकच्छ के भाजयुमो नेता के खिलाफ उज्जैन के भैरवगढ़ थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था । मामला सुर्खियों में आने के बाद आरोपी को भाजयुमो जिला मंत्री के पद से निष्कासित कर दिया गया था । एफआईआर दर्ज हुए 48 घण्टे भी नहीं बीते थे की अब युवती आरोपी की गिरफ्तारी से पहले ही अपने दिए बयान से पलट गई है ओर अब केस वापस लेने की बात कह रही है।
सोनकच्छ निवासी कुणाल सिंह सेंगर पर उज्जैन की युवती ने आरोप लगाया था कि दो साल पहले कुणाल से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी । दोस्ती के बीच कुणाल ने युवती को प्यार का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था । युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर केडी पैलेस के पास एक फार्म हाऊस पर भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के गर्भवती होने पर निजी हॉस्पिटल में एबॉर्शन करवा दिया और शादी का दबाव बनाने पर दोस्त के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद पीड़िता ने भैरवगढ़ थाने में मंगलवार रात को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मामले ने तूल पकड़ा तो कुणाल को भी युवा मोर्चा के पद से पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया था।
बयान से पलटी
पीड़िता आरोप लगाने और केस दर्ज करने के बाद बुधवार को पलट गई। युवती ने बताया की मंगलवार रात को आरोपी के परिवार वाले हमारे घर आये थे यहां हमारी शादी करा दी गई और हमारा समझौता हो गया। जिसके चलते में केस वापस ले रही हूँ ।
कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी युवती
युवती ने बताया की अब वो कुणाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं चाहती है। समझौता होने के बाद हमारी शादी भी कर दी गई। इस पूरे मामले में पुलिस युवती पर 182 ,211 में कार्यवाही कर सकती है। हालांकि युवती ने कहा कि वो आज कोर्ट में केस वापस लेने के लिए आवेदन करेगी।