राज्य निर्वाचन आयोग ने सीहोर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रदीप खरे (सेवानिवृत्त आईएएस) ने बुधनी जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सीहोर, नसरूल्लागंज एवं बुधनी जनपद के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सेंटर में नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा कार्रवाई देखी। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से समीक्षा कर आयोग को दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।प्रेक्षक खरे ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से नाम वापसी और प्रतीक चिंह आबंटन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। प्रेक्षक खरे 10 जून 2022 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का जायजा लेंगे। प्रेक्षक क्रीसेन्ट सर्किट हाउस में ठहरे हुए है। चुनाव संबंधी शिकायतें एवं सूचनाएं देने के लिए प्रेक्षक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। निरीक्षण के दौरान सीहोर, नसरूल्लागंज एवं बुधनी के सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।