चुनाव से पहले जीत का जश्न – निर्विरोध जीते सरपंच को घोड़ी पर बैठाकर घुमाया , गाँव में जश्न का माहौल

पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कई उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए। इस जीत का चुनाव होने से पहले ही जश्न मनाया जा रहा है। उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील की सिलोदा ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुने गए सरपंच को घोड़ी पर बैठा कर ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाला गया ।

उज्जैन जिले की तहसील के गांव सिलौदा, इलियास खेड़ी और बड़वई की ग्राम पंचायत सिलौदा में अशोक जाट को निर्विरोध सरपंच चुनाव चुने जाने पर ऐसा जश्न मनाया की, लगा मानों गाँव में शादी का माहौल है। सरपंच को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठकर पूरे गाँव में घुमाया । इस दौरान ग्रामीण उनके साथ रहे। दरअसल तीनों गाँवों के ग्रामीण ने एकमत होकर फैसला किया कि निर्विरोध सरपंच चुना जाए। सभी के निर्णय से गांव के ही सरपंच पद के प्रत्याशी अशोक जाट को निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया । फैसला होते ही सभी ग्रामीण खुशी से झूम उठे और तुरंत चुने गए सरपंच के लिए ढोल और घोड़ी की व्यवस्था की गई घोड़ी पर बैठा कर सबसे पहले मंदिर दर्शन करवाए गए और फिर निर्विरोध चुने गए सरपंच अशोक जाट तीनों गांव में ग्रामीणों से घर-घर मिलने भी पहुंचे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles