मलेरिया निरोधक जून नुक्कड नाटक के जरिए मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम के अंतर्गत हर साल जून को मलेरिया निरोधक निरोधक के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 30 जून तक मलेरिया निरोधक महीना मनाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि गांव एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। महीने भर में 40 चयनित एवं मलेरिया संवेदनशील पंचायतों में, 15 सेक्टरों में, 05 हाट बाजारों में, 05 विकासखण्ड स्तरीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही नुक्कड नाटकों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मलेरिया निरोधक जून:नुक्कड नाटक के जरिए मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

सीहोर3 घंटे पहले

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम के अंतर्गत हर साल जून को मलेरिया निरोधक निरोधक के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 30 जून तक मलेरिया निरोधक महीना मनाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि गांव एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। महीने भर में 40 चयनित एवं मलेरिया संवेदनशील पंचायतों में, 15 सेक्टरों में, 05 हाट बाजारों में, 05 विकासखण्ड स्तरीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही नुक्कड नाटकों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मलेरिया के प्रमुख लक्षणों में सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां और सिरदर्द, पसीना आकर बुखार उतरना तथा थकावट व कमजोरी होना मलेरिया हो सकता है। यदि इस तरह के लक्षण हो तो तुरंत रक्त की जांच कराएं, मलेरिया की पुष्टि होने का पूरा उपचार लें। खाली पेट दवा कभी ना लें। मलेरिया हेतु खून की जांच एवं उपचार सुविधा आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं शासकीय चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है।

डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छर छत पर रखी पानी की खुली टंकिया, टूटे बर्तन, मटके, कुल्हड़, गमलों में एकत्र जल में , बेकार फेकें हुए टायरों में एकत्र जल में, कूलर में एकत्र जल में, किचन गार्डन आदि में पनपते है। सावधानी के तौर पर सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। सप्ताह मे एक बार कूलर का पानी अवश्य साफ करें। हैण्डपंप के पास पानी एकत्र न होने दें। पानी से भरे गढ्ढों में जला हुआ इंजन आईल, टेमोफॉस यो केरोसिन डाले।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles