आलीराजपुर में रेलवे आरक्षण केंद्र की शुरुआत

आलीराजपुर जिले में लंबे समय से रेलवे आरक्षण केंद्र की मांग की जा रही थी। लोगों को काफी समय तक झाबुआ के मेघनगर या फिर गुजरात के दाहोद से यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। कुछ समय तक स्थानीय जनपद पंचायत में रेलवे आरक्षण केंद्र संचालित भी किया गया, लेकिन वो भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला जिस बाद में बंद कर दिया गया।

जिले के दीपक दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की रेलवे आरक्षण केंद्र शुरू करवाने में एहम भूमिका रही। कलेक्टर को लोगों ने इस संबंध में आवेदन किया था। कलेक्टर ने जनता की समस्या को गंभीरता से लिया और रेलवे विभाग से बात कर जनपद पंचायत आलीराजपुर में रेलवे आरक्षण केंद्र खोलने की बात रखी। जिसे रेलवे विभाग ने भी सहमति देकर आरक्षण केंद्र खुलवाया।

अब जिले के लोगों को रेल यात्रा के टिकट बुक करवाने के लिए लंबा सफर न करते हुए जिला मुख्यालय पर ही यह सुविधा मिलेगी। वहीं आरक्षण की शुरुआत होने से शहर के लोगों ने आरक्षण केंद्र को संचालित करने वाले कर्मचारियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles