शहर में कल देर रात के समय शरारतीतत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया हैं, रात के अंधेरे में सुनसान इलाकों में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। इस तरह की घटना शहर में 3 अलग-अलग इलाकों में हुई हैं, जिसमें एक चार पहिया वाहन भी शामिल है। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें तीन युवक नजर आ रहे हैं, ऐसे में इन संदिग्ध युवकों की तलाश को लेकर एक टीम भी गठित की गई है। साथ ही आगजनी की तीन घटनाओं को लेकर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया हैं, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है।जानकारी के अनुसार धामनाडी इलाके में सतीश गोयल की कार को अज्ञात युवकों ने आग लगाने का प्रयास किया। कार मालिक के घर के बाहर कैमरे लगे हैं, जिसमें पूरी घटना की रिकार्डिंग हो गई। अज्ञात तीन युवक 12 से 12-30 बजे के बीच कार के पास पहुंचे व बोनट तरफ से पेट्रोल डालकर आग लगाई। हालांकि आग लगने के बाद युवक मौके से भाग गए, आग लगने की सूचना मिलते ही सतीश अग्रवाल सहित पड़ोसियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इसी तरह से अरीठापीर निवासी सलमान पिता गब्बु की बाइक और दिलावरा रोड कुम्मारगडडा क्षेत्र में विनोद पिता ज्वाला प्रसाद की एक्टिवा को भी आग लगा दी है। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार शहर में तीन स्थानों पर आगजनी की घटना हुई हैं, प्रकरण दर्ज करने के बाद एक टीम गठित की गई है। साथ ही क्षेञ में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे हैं, जल्द ही आग लगाने वाले युवक हिरासत में होंगे।