विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम प्रदीप सोनी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख करते हुए बताया कि देश में जैहादी ताकतों द्वारा देश को तोडऩे का कार्य किया जा रहा है। जिसकी पुनरावृत्ति न हो। यह जैहादी ताकत देश में दंगा फैलाना चाहती है। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के पहले विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सयाजीद्वार से रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर गेट पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के पहले कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोहर पमनामी ने बताया कि जेहादी ताकतों द्वारा देश को तोडऩे का कार्य किया जा रहा है जो देश में दंगे फैलाना चाहती है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए उन पर अंकुश लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए की देश के अंदर जिस प्रकार की गतिविधियां जैहादी तत्वों द्वारा की जा रही है। इसकी पुनरावृत्ति हो जिसके चलते यह ज्ञापन दिया गया है।